top of page

Team India bowling coach Bharat Arun said, We can bowl best on every pitch

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Oct 9, 2019
  • 1 min read

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच अरुण ने कहा, हम हर पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं

📷

हाईलाइट

  • भरत अरुण ने कहा, टीम में मौजूद सभी तेज गेंदबाज रिसर्व स्विंग कराने का माद्दा रखते हैं

  • शमी ने अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी में 5 विकेट चटकाए थे

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को कहा कि, टीम में मौजूद सभी तेज गेंदबाज रिसर्व स्विंग कराने का माद्दा रखते हैं। मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी में शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। मेजबान टीम ने मुकाबला 203 रनों से अपने नाम किया। अरुण ने दूसरे मैच से 2 दिन पहले संवाददाताओं से कहा, साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में शमी की गेंदबाजी को मदद मिली और फिर उन्होंने दमदार स्पेल किए।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/team-india-bowling-coach-bharat-arun-said-we-can-bowl-best-on-every-pitch-88464


Comments


bottom of page