top of page

Team India head Coach to be announced today in mumbai, Ravi Shastri is strong contender

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 16, 2019
  • 1 min read

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए शुरू हुए इंटरव्यू, शाम 7 बजे होगा ऐलान

Team India head Coach to be announced today in mumbai, Ravi Shastri is strong contender

हाईलाइट

  • #BCCI के हेडक्वार्टर में सुबह साढ़े 10 बजे से इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं इंटरव्यू के बाद BCCI भारतीय क्रिकेट टीम के #हेडकोच की घोषणा मुंबई में आज शाम 7 बजे एक #प्रेसकॉन्फ्रेंस के जरिए करेगी

#भारतीयक्रिकेटटीम के #मुख्यकोच का ऐलान आज शाम 7 बजे होना है। मुंबई स्थित #भारतीयक्रिकेटकंट्रोलबोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में सुबह साढ़े 10 बजे से इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं। कपिल देव की अगुवाई वाली #क्रिकेटएडवाइजरीकाउंसिल (CAC) को भारतीय टीम का नया कोच चुनना है। कपिल के अलावा इस तीन एडवाइजरी काउंसिल में पूर्व ओपनर अंशुमान गायकवाड़ और महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी भी शामिल हैं। इंटरव्यू के बाद BCCI टीम इंडिया के हेड कोच की घोषणा मुंबई में आज शाम 7 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगी।

Comments


bottom of page