दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक कपिल देव हुए 62 के, वन-डे में 200 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर
हाईलाइट
Happy birthday कपिल देव
62वां जन्मदिन मना रहे हैं कपिल देव
कपिल वो कप्तान है, जिन्होंने अपनी टीम को जीतना सिखाया
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में जन्म लेने वाले दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक कपिल देव अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल देव के नाम कुल 9031 इंटरनेशनल रन और 687 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। इसके साथ ही कपिल पहले क्रिकेटर हैं, जिन्होंने वन-डे में 200 विकेट लिए थे। कपिल वो कप्तान है, जिन्होंने अपनी टीम को जीतना सिखाया, भरोसा दिलाया कि हम भी चैम्पियन बन सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/1983-world-cup-winning-captain-a-very-happy-birthday-kapil-dev-turns-62-today-202066
Comments