Techo Electra launch three electric scooters, Learn the Prices
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 22, 2019
- 1 min read
Techo Electra ने लॉन्च किए तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत
📷
हाईलाइट
लॉन्च होने वाले स्कूटरों में Neo, Raptor और Emerge शामिल हैं
Neo एंट्री लेवल स्कूटर है, जिसकी कीमत 43,967 रुपए रखी गई है
Emerge प्रीमियम स्कूटर है, इसकी कीमत 72,247 रुपए रखी गई है
पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाने और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में इलेक्ट्रिक वाहनों की भूमिका अहम है। इसी को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर की वाहन कंपनियों के साथ सरकार भी इन वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। अब तक कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया है अब इसमें एक नया नाम पुणे की स्टार्ट-अप कंपनी Techo Electra का जुड़ गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/techo-electra-launch-three-electric-scooters-learn-the-prices-73812
Comments