The Artist Rat Whose Paintings Have Earned Over 1,000 Pounds
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 25, 2020
- 1 min read
अजब-गजब: चूहे ने पैरों से बनाई पेंटिंग, कमाए इतने रूपए

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक चूहे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह चूहा कोई साधारण चूहा नहीं बल्कि एक कलाकार है। जी हां आपने सही सुना। यह चूहा अपनी कलाकारी की बदौलत अच्छी-खासी कमाई भी कर लेता है। दरअसल यह चूहा अपने पैरों से पेंटिंग करता है और उस पेंटिंग से वह अच्छे खासे पैसे भी कमा लेता है। इस चूहे की बनाई गई पेंटिंग दुनिया भर में बेची गई हैं जिसकी कीमत 1,000 पाउंड या उससे अधिक है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/the-artist-rat-whose-paintings-have-earned-over-1000-pounds-131860
Comments