top of page

The cyclonic storm has changed its way overnight, Know now where

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 13, 2019
  • 1 min read

रातभर में बदल लिया तूफान ने रास्ता, अब समुद्र की ओर बढ़ रहा #तूफानवायु

The cyclonic storm has changed its way overnight, Know now where

हाईलाइट

  • #लक्षद्वीपद्वीपसमूह के पास #अरबसागर के ऊपर से बना था #चक्रवात #मौसमविभाग के अनुसार अब यह तूफान समुद्र की ओर बढ़ रहा है पश्चिम मध्य रेलवे ने मुख्यमार्ग की 70 रेलगाड़ियों को निरस्त किया

लक्षद्वीप द्वीप समूह के पास अरब सागर के ऊपर से बने चक्रवाती तूफान ने अपना रास्ता रातभर में बदल लिया है। अब यह तूफान 'वायु' समुद्र की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं, ऐसे में क्षेत्र में तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में भारी बारिश और हवा चल रही है। जिसके चलते लोगों को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है। वहीं गुजरात में अगले 48 घंटे हाईअलर्ट रहेगा।

Comments


bottom of page