The final list of National Register of Citizens will come tomorrow
- Dainik Bhaskar Hindi

- Aug 30, 2019
- 1 min read
41 लाख लोगों के भविष्य का फैसला कल, अंतिम सूची से पहले धारा 144 लागू
📷
हाईलाइट
कल आएगी एनआरसी की अंतिम सूची
41 लाख लोगों की नागरिकता पर होगा फैसला
अंतिम सूची से पहले असम में लागू हुई धारा 144
भारत के असम में बसे अवैध नागरिकों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को पूरा करने का काम अपने अंतिम चरण में है। सुप्रीम कोर्ट ने NRC के प्रकाशन के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की है। यानी कल शनिवार को अंतिम सूची जारी होने के साथ ही 41 लाख लोगों के भविष्य का फैसला हो जाएगा। जिससे यहां के सही निवासियों की पहचान की जाएगी और अवैध घुसपैठियों को उनके देश वापस भेजा जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/the-final-list-of-national-register-of-citizens-will-come-tomorrow-83107
















Comments