ग्रहण: साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को, जानें कब और कहां देगा दिखाई
📷
साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगने वाला है। भारत के अलावा ये ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों में भी देखा जा सकेगा। बता दें कि इस साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें 2 सूर्य ग्रहण और 4 चंद्र ग्रहण होंगे। 10 जनवरी के बाद साल के बाकी चंद्र ग्रहण 5 जून, 5 जुलाई और 30 नवंबर को पड़ेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/the-first-lunar-eclipse-of-the-year-2020-is-on-10-january-102159
Comments