top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

The India faces second driest pre-monsoon spell in last 65 years

48 घंटों में मिलेगी गर्मी से राहत, केरल से दस्तक देगा प्री-मानसून

📷

हाईलाइट

  • 65 वर्षों में यह दूसरा मौका है, जब प्री-मानसून करीब-करीब सूखा गुजरा- स्काई मेट

  • 48 घंटे के भीतर केरल में दस्तक देगा मानसून- स्काई मेट

  • इस साल भारत में औसत से कम होगी बारिश- स्काई मेट

पूरा देश भीषण गर्मी से बेहाल हो चुका है। हर किसी को गर्मी से निजात और बारिश से मिलने वाली राहत का इंतजार है। ये राहत 48 घंटो के भीतर केरल के दरवाजे से भारत में दस्तक देगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 जून को मानसून भारत में दाखिल हो जाएगा। मौसम का पूर्वानुमान देने वाली एजेंसी स्काई मेट ने बुधवार को कहा कि मानसून अगले 48 घंटे में केरल पहुंच सकता है। वहीं राजधानी दिल्ली में मानसून को पहुंचने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा। हालांकि, इस साल मानसून कमजोर रहेगा। मौसम विभाग ने अल नीनो और ग्लोबल वॉर्मिग की वजह से इस साल मानसून कमजोर रहने की उम्मीद जताई गई है।




4 views0 comments

Comments


bottom of page