The Most mysterious places in the world mount kailash mystery kailash parvat unclimbed mountain
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 9, 2020
- 1 min read
अजब-गजब: दुनिया की एक ऐसी रहस्यमयी जगह, जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा

दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो। कैलाश पर्वत को भी ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह के तौर पर जाना जाता है। दरअसल, हिंदू धर्म में कैलाश पर्वत का बहुत महत्व है, क्योंकि यह भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है। कहा जाता है कि कैलाश पर्वत के अंदर एक रहस्यमयी दुनिया है, जो आज तक किसी इंसान ने नहीं देखी है। इसकी वजह ये है कि इस पर्वत पर आज तक कोई चढ़ ही नहीं पाया है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसपर चढ़ने की कोशिश किसी ने नहीं की हो। दुनिया के बहुत सारे पर्वतारोही कैलाश पर्वत पर चढ़ने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/the-most-mysterious-places-in-the-world-mount-kailash-mystery-kailash-parvat-unclimbed-mountain-170457
Comments