शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन: करें मां कालरात्रि की पूजा, जानें क्यों कहा जाता है मां को शुभंकरी
मां दुर्गा का सप्तम् स्वरूप मां कालरात्रि देवी का है, जो सदैव शुभ फल देने के कारण शुभंकरी कहलाती हैं। नवरात्रि के सातवां दिन भी महत्वपूर्ण होता है और भक्त इस दिन मां कालरात्रि की पूला अर्चना करते हैं। माता दुर्गा की सप्तम शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। दुर्गा पूजा के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना का विधान दिया गया है। इस दिन साधक का मन 'सहस्रार' चक्र में स्थित रहता है। इस दिन साधक के लिये ब्रह्मांड की समस्त अखण्ड सिद्धियों के द्वार खुलने लगते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/the-seventh-day-of-shardiya-navratri-worship-maa-kalratri-87980
Comments