मोदी-शाह ने तोड़ी थी आचार संहिता ? कांग्रेस की याचिका पर SC में सुनवाई आज
📷
हाईलाइट
आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका
चुनाव आयोग ने भी इस मामले में बुलाई पूर्ण आयोग की बैठक
#प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी और #भारतीयजनतापार्टी के #राष्ट्रीयअध्यक्षअमितशाह के खिलाफ #कांग्रेसपार्टी ने #आचारसंहिता का उल्लंघन करने की शिकायत #चुनावआयोग से की है। इस संबध में पार्टी ने #सुप्रीमकोर्ट में भी कल (सोमवार) को एक याचिका दायर की है। जिस पर आज (मंगलवार) को सुनवाई की जाएगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग भी शीर्ष नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत पर आज फैसला लेगा। #इलेक्शनकमीशन ने इसी संबंध में आज आयोग की बैठक बुलाई है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है कि उसके द्वारा चुनाव आयोग को दी गई बार-बार अर्जियों के बावजूद चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और #बीजेपीअध्यक्षअमितशाह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि सोमवार को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि #पीएममोदी, अमित शाह और #राहुलगांधी के कथित आचार संहिता उल्लंघनों पर मंगलवार को फैसला होगा। सचिवालय ने सभी पहलुओं पर विचार किया और आयोग के समक्ष विस्तारित जानकारी पेश की।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/supreme-court-hearing-on-petition-for-violation-of-code-of-conduct-against-modi-shah-66570
Comentários