मोहम्मद अजहरुद्दीनः 37 गेंदों में तूफानी शतक जमाया, 11 छक्के और नौ चौके लगाकर बनाया अनूठा रिकॉर्ड
हाईलाइट
37 गेंदों पर शतक जमाने वाले अजहरुद्दीन होंगे सम्मानित
मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में 100 रन बनाए।
अजहरुद्दीन ने अपनी पारी में 11 छक्के और नौ चौके लगाए।
केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने इस समय खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जमाने वाले अपने बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को सम्मानित करने का फैसला किया है। इस युवा बल्लेबाज ने नाबाद 137 रन बनाए थे। उन्हें 1,37,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम क्रिकेट प्रशंसकों के दिमाग में तुरंत आ जाता है। क्योंकि इसी नाम से पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने देश के लिए कई प्रशंसनीय मैच जिताएं हैं। इसी नाम से एक और नवोदित क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट में छाया हुआ है। यह अज़हरुद्दीन केरल से है और इन्होंने ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के लिए शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में 100 रन बनाए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/syed-mushtaq-ali-trophy-2021-mohammed-azharuddeen-registered-historic-centuries-204856
Comentarios