The teacher booked a helicopter to go home from school on retirement
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 30, 2019
- 1 min read
रिटायरमेंट पर स्कूल से घर जाने शिक्षक ने बुक कराया हेलीकॉप्टर
📷
राजस्थान के अलवर जिले के सौराई सरकारी स्कूल से सेवानिवृत हो रहे वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद मीणा ने अपने घर जाने के लिए एक हेलीकॉप्टर बुक कराया है। मीणा 31 अगस्त यानी शनिवार को स्कूल से रिटायर हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार मीणा ने 22 किलोमीटर की दूरी के लिए जिस हेलीकॉप्टर को बुक कराया है उसका किराया 3 लाख 70 हजार रुपए लगेगा। हेलीकॉप्टर बुक कराने के साथ ही मीणा ने कलेक्ट्रेट सहित अन्य जरूरी विभागीय स्वीकृति भी ले ली है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/the-teacher-booked-a-helicopter-to-go-home-from-school-on-retirement-83135
Comments