The wall rahul dravid turns 47th today know his records, Happy Birthday Rahul Dravid, Thewall
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 11, 2020
- 1 min read
B'day : द्रविड़ का आज 47वां जन्मदिन, कमिटमेंट, क्लास और कंसिसटेंसी थी ‘द वॉल’ की खासियत
📷
हाईलाइट
THE WALL के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का आज 47वां जन्मदिन है
राहुल का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर (मध्यप्रदेश) में हुआ था
राहुल द्रविड़ के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं
क्रिकेट की दुनिया में THE WALL के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का आज 47वां जन्मदिन है। राहुल का जन्म 11 जनवरी 1973 को इंदौर (मध्यप्रदेश) में हुआ था। द्रविड़ अपनी तकनीक के लिए जाने जाते हैं, और भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। उनकी गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में की जाती है। उन्हें मिस्टर डिपेंडबल, द ग्रेट वॉल, द वॉल आदि उपनामों से जाना जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/the-wall-rahul-dravid-turns-47th-today-know-his-records-happybirthdayrahuldravid-thewall-103055
Comments