top of page

These Actors Who Became Famous By Playing The Role Of Lord Krishna

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 23, 2019
  • 1 min read

जन्माष्टमी: वे कलाकार, जो भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर हुए फेमस

📷

टेलीविजन की दुनिया में माइथोलॉजिकल शो को काफी पसंद किया जाता है। माइथोलॉजिकल शो की बात हो और उसमें भगवान श्रीकृष्ण का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। उनकी मोहक अदा सबको मोहित कर देती है। उनके हर रुप को लोग बहुत पसंद करते हैं। चाहे वो उनका बाल रूप हो या फिर युवा रूप, उनके उपदेश हर इंसान को अच्छे और बुरे में फ़र्क बताते हैं। उनके इसी अंदाज की वजह से ही तो वे भक्तों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई उन्हें पसंद करता है। इसी वजह से टेलीविजन पर बार बार भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित माइथोलॉजिकल शो दिखाए जाते हैं। वैसे तो भगवान श्रीकृष्ण एक ही हैं, लेकिन कई कलाकारों ने उनका किरदार निभाया है और इतनी बेहतरीन अदाकारी की कि वे इसी किरदार की वजह से हिट हो गए।




आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/these-actors-who-became-famous-by-playing-the-role-of-lord-krishna-82408


Comments


bottom of page