top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

These big gifts to Bhopal, from Arch Bridge, Smart Road to Smart Park, see photos

भोपाल को मिली ये बड़ी सौगातें, आर्च ब्रिज, स्मार्ट रोड से लेकर स्मार्ट पार्क तक, देखें तस्वीरें....

भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच बड़े कार्यों का लोकार्पण किया और भोपालवासियों को कई बड़ी सौगातें दी। इनमें रानी कमलापति आर्च ब्रिज, स्मार्ट रोड और स्मार्ट पार्क जनता को समर्पित किए। स्मार्ट रोड मध्यप्रदेश की पहली स्मार्ट सड़क होगी। जाटखेड़ी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण भी किया गया।


धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश को मंजूरी


आज मध्यप्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक में सरकार 'धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020' के अध्यादेश को मंजूरी दी, आज यह कानून प्रदेश में लागू हो गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल में ऐसे में अध्यादेश को तुरंत मंजूरी भी मिल गई।


आज से भोपाल-जयपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस पुन- चलने लगेंगी, जबकि जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आज से 2 दिनों के लिए बंद रहेगी।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/state/news/these-big-gifts-to-bhopal-from-arch-bridge-smart-road-to-smart-park-see-photos-199361

Comments


bottom of page