These Bollywood Celebs Did Yoga During Pregnancy And Fit Themself
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 21, 2019
- 1 min read
योग दिवस: इन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने प्रेंग्नेसी के दौरान योग से ऐसे रखा खुद को फिट
📷
आज 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए खास तैयारियां भी की गई हैं। कई जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया है। पिछले साल इस दिन पर कैंपियन चलाया गया था हम फिट को इंडिया फिट। इस कैंपियन में लोगों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया था। आज भी योग दिवस के दिन कई बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने योग करते हुए अपनी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। आज इस मौके पर हम बात कर रहे हैं उन बॉलीवुड सेलिब्रिटिज की, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान योग करते हुए खुद को फिट रखा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/these-bollywood-celebs-did-yoga-during-pregnancy-and-fit-themself-71113
Comments