This girl was disturbed by going to school every day, say- Why study so dirty
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 15, 2019
- 1 min read
ये बच्ची रोज-रोज स्कूल जाने से हुई परेशान, बोली एक बार तो मोदी को हराना पड़ेगा
स्कूल जाने में छोटे बच्चे आना-कानी करते हैं, बहाने भी बनाते हैं और कई बार वे इतना परेशानी हो जाते हैं कि अपना गुस्सा जाहिर करने लगते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है एक वीडियो में, जहां रोज-रोज सुबह 6 बजे उठकर स्कूल जाने से परेशान बच्ची स्कूल से छुटकारा पाने की बात कह रही है। यह बच्ची एजुकेशन सिस्टम को बदलने की मांग कर रही है और ऐसा सिस्टम बनाने वालों को सजा देना चाहती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/this-girl-was-disturbed-by-going-to-school-every-day-say-why-study-so-dirty-94187
Comments