This Karva Chauth Make Delicious Saffron Zafrani Kheer For Your Husband
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 8, 2019
- 1 min read
करवाचौथ पर बनाएं खास केसर जाफरानी खीर, आपके पति हो जाएंगे खुश
📷
नवरात्री खत्म होने के बाद अब जल्द ही करवा चौथ व्रत आने वाला है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की पसंद का खास जायकेदार खाना भी बनाती हैं। जिससे इस त्योहार का मजा दोगुना हो जाता है। माना जाता है कि मर्दों की खुशी का रास्ता उनके पेट से होकर गुजरता है। ऐसे में अगर आप अपने पति को खुश करने के लिए कुछ स्पेशल खिलाना चाहती हैं तो आप करवा चौथ पर खास केसर जाफरानी खीर बना सकती हैं। यह स्वादिष्ट खीर का स्वाद चख कर आपके पति बहुत खुश हो जाएंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/this-karva-chauth-make-delicious-saffron-zafrani-kheer-for-your-husband-88374
コメント