This man made such a body art convention that everyone was surprised to see!
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 11, 2019
- 1 min read
इस आदमी ने कराया ऐसा बॉडी आर्ट कंवेंशन जिसे देख सब रह गए हैरान!
📷
दुनिया भर में टैटू और बॉडी आर्ट कंवेंशन का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन टैटू और बॉडी आर्ट कंवेंशन के प्रति ऐसी दीवानगी आपने आज तक नहीं देखी होगी। दरअसल, बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में शनिवार से चल रहे इंटरनेशनल बॉडी आर्ट कंवेंशन में 26 देशों के लोगों ने हिस्सा लिया। वहां जर्मनी से पहुंचे रोल्फ बुचहोल्ज ने खुद को अलग ढंग से पेश करने के लिए माथे पर कृत्रिम सींग उगवाकर, भौंहे और दांत को चांदी की 480 कीलों से छिदवाया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/belgium-this-man-made-such-a-body-art-convention-that-everyone-was-surprised-to-see-93522
Comments