बच्चों से फीस के बदले प्लास्टिक और घर का कचरा लेता है ये अनोखा स्कूल
📷
कहते हैं कि हर काम की पहचान तभी होती है जब वो अपने आप कुछ अनोखा हो, कुछ नयापन लिए हो। अब तक आपने कई तरह के स्कूलों और उनकी सुविधाओं के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको असम के एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनों #सोशलमीडिया पर काफी #वायरल हो रहा है। इस अनोखे और असामान्य स्कूल की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां बच्चों से फीस के रूप में #प्लास्टिक का कचरा लिया जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/this-school-take-plastic-waste-in-exchange-of-fees-from-children-66862
Comentários