top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Thousands of birds died in Sambhar lake of Rajasthan

राजस्थान: सांभर झील बनी कब्रगाह ! महज 11 दिन में 18,059 विदेशी पक्षियों की मौत




हाईलाइट

  • राजस्थान में देश की सबसे बड़ी पक्षी त्रासदी

  • महज 11 दिन में 18,059 विदेशी पक्षियों की मौत

  • राजस्थान की सांभर झील पक्षियों के लिए बनी कब्रगाह

राजस्थान में देश की सबसे बड़ी पक्षी त्रासदी हुई है। मंगलवार तक 11 दिन में महज 18,059 विदेशी पक्षियों की मौत हो चुकी है। 500 बीमार पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। लेकिन, मौत का कारण किसी को नहीं पता। पक्षियों के सैंपल मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों को भेजे गए हैं। जयपुर के पास 90 वर्ग किमी में फैली सांभर झील में पक्षियों के शव मिले हैं। नमक के लिए मशहूर सांभर की यह झील खारे पानी की देश की सबसे बड़ी झील है। राजस्थान के पूर्व चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन आरएन मेहरोत्रा ने कहा है कि देश में अभी तक कहीं भी इतनी तादाद में विदेशी पक्षियों की मौत नहीं हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि मरने वाले पक्षियों का आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच सकता है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/thousands-of-birds-died-in-sambhar-lake-of-rajasthan-94977


2 views0 comments

Komentarze


bottom of page