Til Chaturthi: Worship on with this method, know muhurt
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jan 30, 2021
- 1 min read
व्रतः तिल चतुर्थी पर इस विधि से करें पूजा, जीवन में आने वाले संकट होंगे दूर

माघ मास में आने वाली चतुर्थी तिथि को तिल चतुर्थी या माघी चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। यह तिथि इस वर्ष 31 जनवरी रविवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान गणेश और चंद्रमा की उपासना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से रिद्धि सिद्धि मिलने के साथ ही जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/til-chaturthi-worship-on-with-this-method-know-muhurt-210158
Comments