Til Ladoo Is The Best For Health In Winter
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 23, 2019
- 1 min read
सर्दियों में फायदेमंद है तिल के लड्डू, ऐसे बनाएं
📷
सर्दियों के मौसम में ठंडी से खुद को बचाने के लिए हम गर्म कपड़े तो पहन लेते हैं, लेकिन अंदर से इस मौसम से खुद को अंदर से गर्म रखना भी बहुत जरुरी है। जिसके लिए गर्म चीजों का सेवन बहुत जरुरी है। ताकि आपके शरीर को अंदरुनी गर्माहट मिल सके। इसके लिए तिल कि लड्डू बेस्ट आप्शन है। क्योंकि यह गर्म होते हैं, जो आपके शरीर गर्म रखता है। आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/til-ladoo-is-the-best-for-health-in-winter-95473
Comentarios