Time magazine now says 'Prime minister Modi has united India'
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 29, 2019
- 1 min read
टाइम मैग्जीन का यू-टर्न, अब मोदी को बताया देश को जोड़ने वाला नेता
📷
हाईलाइट
लोकसभा चुनाव के टाइम मैगजीन के बदले सुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब बताया देश को एकजुट करने वाला नेता
आर्टिकल में लिखा ‘Modi has united India like no Prime Minister in decades’
लोकसभा चुनाव मोदी की प्रचंड जीत के बाद बहुप्रतिष्ठित मैग्जीन TIME ने यू-टर्न लिया है। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘डिवाइडर-इन-चीफ’ बताने वाली मैग्जीन अब मोदी को देश को जोड़ने वाला नेता बता रही है। TIME ने मैग्जीन के कवर पेज पर मोदी की फोटो के साथ दिए केप्शन में उन्हें ‘डिवाइडर-इन-चीफ’ बताया था, लेकिन अब चुनाव नतीजों के ठीक 6 दिन बाद TIME बदल गया है। मंगलवार को मैग्जीन ने अपने एक आर्टिकल में नरेंद्र मोदी को देश को जोड़ने वाला बताया है। TIME ने लिखा है कि जो दशकों में कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया, वो नरेंद्र मोदी ने कर दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/time-magazine-now-says-modi-has-united-india-69136
Comments