Mahavir Jayanti 2020: आज है महावीर जयंती, जानें इन्हें क्यों कहा गया जैन धर्म का संस्थापक
हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाई जाती है। जो कि आज 06 अप्रैल दिन सोमवार को है। यह उत्सव जैन समुदाय का सबसे प्रमुख पर्व है। देशभर में इस पर्व को पूरे जैन मंदिरों में बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भव्य जुलूस, शोभायात्राएं निकाली जाती हैं। हालांकि इस वर्ष कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में धर्मगुरू और राज्य के मुखियाओं ने आमजन से घरों में रहकर जयंती मनाने की अपील की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/today-is-mahavir-jayanti-learn-five-principles-of-lord-mahavira-119449
Comments