अजब-गजब: दुनिया के इस देश में 30 सेकेंड से ज्यादा लेट नहीं होती ट्रेन, जानें इस देश जुड़ी कुछ खास बातें
उगते हुए सूरज का देश जापान अपने खान-पान, कल्चर और टेक्नोलॉजी के कारण दुनियाभर में मशहूर है। आज हम आपको इस देश से जुड़े कुछ खास रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे। जापान एक प्राचीन देश है। यहां के रीति-रिवाज और परंपराएं भी बेहद अनूठे हैं। जैसे हमारे देश में लोग हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं, ठीक वैसे ही जापान में किसी भी व्यक्ति के सम्मान में झुककर अभिवादन का रिवाज है। सबसे खास बात ये है कि जो जितना ज्यादा सम्मानित होता है, उसके प्रति उतना ही ज्यादा झुका जाता है। वहीं व्यक्ति भी चाहे कितना भी बड़ा या प्रतिष्ठित हो, वह भी सामने वाले व्यक्ति के अभिवादन में झुक जाएगा। इनके बीच बस झुकाव की डिग्री में अंतर होता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/trains-do-not-late-in-this-country-of-the-world-for-more-than-30-seconds-171907
Comentarios