Truecaller facilitated the Voice Over Internet Protocol Calling
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 20, 2019
- 1 min read
#Truecaller ने दी कॉलिंग सुविधा, मोबाइल डेटा/ वाई-फाई से कर सकेंगे दुनियाभर में बात
#नंबरट्रैकिंगएपTruecaller (#ट्रूकॉलर) पर अब से यूजर्स कॉलिंग भी कर सकेंगे। कंपनी ने #वॉयसओवरइंटरनेटप्रोटोकॉल (#VoIP) कॉलिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को दे दी है। ट्रूकॉलर के कॉलिंग फीचर का नाम #TruecallerVoice रखा गया है। इस सुविधा से यूजर्स वाई-फाई या मोबाइल के इंटरनेट नेटवर्क के जरिए देश-दुनिया में फ्री में वॉयस कॉलिंग कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को ऐप पर वॉयस बटन दिया जाएगा। हालांकि ट्रूकॉलर का यह फीचर फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे आईफोन के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/truecaller-facilitated-the-voice-over-internet-protocol-calling-71031
Comentarios