Truth behind the viral video of Congress MLA who fall from camel
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 8, 2019
- 1 min read
FAKE NEWS:अब तो जानवरों को भी कांग्रेस रास नहीं आती! जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
📷
लोकसभा चुनाव का माहौल चरम पर है। पूरी मीडिया इस समय सियासी बयानबाजियों और पार्टियों के दावों से भरी हुई है। इन्हीं सब के बीच एक कथित कांग्रेसी नेता का फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फेसबुक यूजर द्वारा दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में एक कांग्रेस विधायक प्रचार करते हुए ऊंट पर से गिर गए। साथ ही यूजर ने कैप्शन लिखा कि अब तो जानवरों को भी कांग्रेस रास नहीं आती है। वायरल हो रहे वीडियो की जांच की गई तो माजरा कुछ और ही निकला।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/truth-behind-the-viral-video-of-congress-mla-who-fall-from-camel-67305
Comments