top of page

TVS Ntorq 125 will now be available in new color, learn the price

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 27, 2019
  • 1 min read

TVS Ntorq 125 अब नए रंग में होगा उपलब्ध, स्कूटर ऑफ द ईयर का मिलेगा बैज

TVS Ntorq 125 will now be available in new color, learn the price

हाईलाइट

इस स्कूटर के चार मैट कलर ऑप्शन्स पहले से मौजूद हैं TVS Ntorq 125 में नया कलर ऑप्शन मैट सिल्वर मिलेगा यह FY 18-19 के लिए सबसे ज्यादा अवार्ड वाला स्कूटर है

स्पोर्टी लुक्स और कई शानदार फीचर्स के साथ आने वाला TVS Ntorq 125 अब दो रंगों में उपलब्ध होगा। TVS मोटर्स अपने इस पॉपुलर स्कूटर को नए कलर ऑप्शन मैट सिल्वर में पेश कर दिया है। हालांकि मैट सिल्वर कलर ऑप्शन सिर्फ डिस्क वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि इस स्कूटर के चार मैट कलर ऑप्शन्स (येलो, व्हाइट, ग्रीन और रेड) पहले से मौजूद हैं।

Yorumlar


bottom of page