#BoycottTwitter: चीन के खिलाफ एड के बाद अमूल का अकाउंट सस्पेंड, ट्विटर ने सफाई दीं
हाईलाइट
चीन के खिलाफ अमूल के एड के बाद कंपनी का सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड
ट्विटर ने अकाउंट सस्पेंड किए जाने को लेकर सफाई पेश की
ट्विटर पर #BoycottTwitter ट्रेंड कर रहा है
चीन के खिलाफ अमूल के एक क्रिएटिव एड के बाद कंपनी का सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर अब ट्विटर ने सफाई पेश की है। ट्विटर ने कहा, अमूल का अकाउंट स्पैम फिल्टर में पकड़ा गया था। यह एक रूटीन एक्सरसाइज है। अमूल को अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट करने के लिए एक रीकैप्चा (reCAPTCHA) प्रोसेस को पूरा करना होगा। हालांकि अब अमूल का सस्पेंडेड अकाउंट दोबारा एक्टिवेट हो चुका है। इस पूरे मामले के बाद ट्विटर पर #BoycottTwitter ट्रेंड कर रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/twitter-claims-spam-filter-reason-for-temporary-block-on-amul-after-china-topical-ad-134791
Comments