हाईकोर्ट में दो नवनियुक्त जजों विशाल धगट और विशाल मिश्रा ने ली शपथ
📷
मप्र हाईकोर्ट में दो नवनियुक्त जजों विशाल धगट और विशाल मिश्रा ने शपथ ली। सोमवार सुबह 10.30 बजे हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में चीफ जस्टिस एसके सेठ द्वारा नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाई गई । 22 मई को केन्द्र सरकार के कानून और सामाजिक न्याय मंत्रालय ने श्री धगट और श्री मिश्रा की नियुक्ति का आदेश जारी किया था। इसके पूर्व 12 मई को सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दोनों को मप्र हाईकोर्ट में जज बनाए जाने की अनुशंसा की थी। नवनियुक्त जज विशाल धगट पिछले 20 वर्ष से हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर में वकालत कर रहे है। उनका जन्म 14 दिसंबर 1969 को हुआ। वर्ष 1999 में एलएलबी करने के बाद उन्होंने वकालत की शुरुआत की। वे हाईकोर्ट में शासकीय अधिवक्ता भी रहे। नवनियुक्त जज विशाल मिश्रा का जन्म 17 जुलाई 1974 को हुआ। उन्होंने ग्वालियर से एलएलबी करने के बाद हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ में वकालत की शुरुआत की। उन्होंने अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर भी सफलता पूर्वक काम किया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/two-newly-appointed-judgesvishal-dhagat-and-vishal-mishra-took-oath-68960
Comentarios