Udit Raj: i Will quit BJP if denied ticket in Lok Sabha election
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
#बीजेपीसांसद उदित राज की धमकी: 'टिकट नहीं मिला तो छोड़ दूंगा पार्टी'
📷
हाईलाइट
बीजेपी सांसद और #दलितनेताउदितराज के बागी तेवर।
टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी।
ट्वीट कर कहा, अगर नहीं मिला टिकट तो छोड़ दूंगा BJP
#लोकसभाचुनाव के बीच #बीजेपीसांसदउदितराज के तेवर बागी हो गए हैं। उन्होंने पार्टी को खुली चेतावनी दी है अगर टिकट नहीं मिला तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल #लोकसभाचुनाव में #उत्तरपश्चिमसीट से उदित राज के टिकट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज ने #दिल्ली में #लोकसभाप्रत्याशियों की पहली सूची में अपना नाम नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
उदित राज के बागी तेवर बता दें कि उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर अब तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है, जबकि मंगलवार को नामांकन भरने की आखिरी तारीख है। इस बीच #बीजेपी से टिकट के इंतजार में बैठे उदित राज ने कहा, वह आज नामांकन दाखिल करेंगे और पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो बीजेपी को अलविदा कह देंगे। मंगलवार सुबह उदित राज ने ट्वीट कर बीजेपी छोड़ने की धमकी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ' मैं टिकट का इंतजार कर रहा हूं, अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो मैं पार्टी को गुड बाय भी कह दूंगा।'
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bjp-mp-udit-raj-ultimatum-i-will-quit-party-if-denied-ticket-in-lok-sabha-elections-65936
Comments