सही निकले विपक्ष के दावे, बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा,आंकड़े जारी
📷
हाईलाइट
सीएसओ की बेरोजगारी रिपोर्ट हुई जारी
2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत रहा
45 साल बाद बेरोजगारी का आंकड़ा इतना बढ़ा
चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने मोदी सरकार के बेरोजगारी दर पर घेरने का काफी प्रयास किया था। तब मोदी सरकार विपक्ष के दावों को खारिज करती रही, लेकिन अब सरकार की पोल खुल गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरी बार शपथ लेते ही आंकड़े सार्वजनिक हो गए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1% रही। यह 45 वर्ष में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1972-73 में बेरोजगारी दर का यह आंकड़ा था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/unemployment-rate-was-61-percent-which-was-highest-in-45-years-report-69401
Comentarios