top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

UNICEF report two crore babies india highest births in nine months after coronavirus lockdown declar

UNICEF :इस साल भारत तोड़ेगा रिकॉर्ड, मार्च से दिसंबर तक होगा सबसे ज्यादा बच्चों का जन्म




हाईलाइट

  • भारत में केवल 9 महीने में दो करोड़ से ज्यादा बच्चों के जन्म का अनुमान

  • यूनिसेफ के अनुसार पूरी दुनिया में 116 मिलियन बच्चे पैदा होंगे

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के अनुसार मार्च और दिसंबर के बीच देश में दो करोड़ से अधिक बच्चों के जन्म लेने की उम्मीद है। मार्च में भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया था। इसलिए 9 महीनों (मार्च से दिसंबर) में भारत में सबसे अधिक बच्चों के जन्म रिकॉर्ड का अनुमान है। यूनिसेफ (UNICEF) ने चेतावनी भी दी है कि दुनियाभर में महामारी के दौरान पैदा हुई गर्भवती माताओं और शिशुओं को मेडिकल सेवाओं से जूझना पड़ेगा।



4 views0 comments

Comments


bottom of page