union minister Uma Bharti attack on congress over Gandhi surname
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 1, 2019
- 1 min read
'गांधी' शब्द महात्मा गांधी से नहीं, बल्कि फिरोज गांधी से आया है- उमा भारती
📷
हाईलाइट
'गांधी' सरनेम को लेकर उमा भारती ने कांग्रेस पर बोला हमला।
सम्मान पाने के लिए फिरोज ने अपने नाम में जोड़ा गांधी।
फिरोज गांधी के जवाहर लाल नेहरू से अच्छे संबंध नहीं थे।
#केंद्रीयमंत्री और #बीजेपीनेता #उमाभारती ने '#गांधीसरनेम को लेकर #गांधीपरिवार और कांग्रेस पर हमला बोला है। उमा भारती का कहना है कि, #फिरोजगांधी के #जवाहरलालनेहरू से अच्छे संबंध नहीं थे। उन्हें गांधी सरनेम के इस्तेमाल का भी अधिकार नहीं है। उन्होंने सिर्फ #पीएममोदी को #महात्मागांधी का सच्चा अनुयायी बताया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/uma-bharti-attacked-on-congress-over-gandhi-surname-said-only-modi-following-mahatma-gandhi-footsteps-66680
Comments