कारगिल युद्ध: 20 साल पहले 18 हजार फीट के ऊंचाई पर जवानों ने ऐसे किया था दुश्मन का सामना
📷
हाईलाइट
कारगिल युद्ध के आज 20 साल पूरे
18 हजार फीट के ऊंचाई पर 527 जवानों ने दुश्मन के छुड़ाए थे पसीने
साल 1999 में 26 जुलाई को ऐसी घटना हुई, जिसे कारगिल में करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया। इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा योद्धाओं को खो दिया और 1300 से ज्यादा घायल हुए थे। जी हॉ... हम बात कर रहे हैं कारगिल युद्ध की। आज कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ है। हर साल 26 जुलाई को इस दिन को मनाया जाता है। ताकि कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को याद किया जा सके और उन्हें सम्मान दिया जा सके। करगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/unknown-fact-of-kargil-vijay-diwas-on-the-20th-anniversary-74863
Comments