UPSC civil service prelims postponed new date will be announced on may 20
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 4, 2020
- 1 min read
UPSC Prelims Exam: यूपीएससी की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, नई तारीख का इस दिन होगा ऐलान

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Service Preliminary Exam) अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। पहले परीक्षा 31 मई को होने वाली थी। यूपीएससी (UPSC) के अधिकारियों के अनुसार 20 मई तक स्थितियों को देखकर नई तारीख घोषित की जाएगी। बता दें अरविंद सक्सेना (Arvind Saxena) की अध्यक्षता में आयोग की सोमवार को एक बैठक हुई थी। जिसमें यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया गया। यह फैसला लॉकडाउन (Lockdown) दो सप्ताह के लिए बढ़ाने के बाद आया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/upsc-civil-service-prelims-postponed-new-date-will-be-announced-on-may-20-126759
Comments