top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

US approves sale of C-17 follow-on support for India

US ने भारत के सी-17 विमानों को सहयोग के लिए विदेशी सैन्य बिक्री को दी मंजूरी

📷

हाईलाइट

  • अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) के अनुसार, यूएस $ 670 मिलियन की अनुमानित लागत पर सी -17 विमान के अनुवर्ती समर्थन के लिए एक संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का फैसला किया

  • भारत के सैन्य मालवाहक विमान सी-17 को सहयोग देने के फैसले को अमेरिका ने मंजूरी दी

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए अमेरिका ने भारत के सैन्य मालवाहक विमान सी-17 को सहयोग देने के फैसले को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 67 करोड़ डॉलर की विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने के अपने फैसले से अवगत कराया। भारत ने हाल में सी-17 के लिए पुर्जे और इसकी मरम्मत संबंधी पुर्जे, सहयोग उपकरण और कार्मिक प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षण उपकरण आदि खरीदने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/us-approves-sale-of-c-17-follow-on-support-for-india-76634


6 views0 comments

Commenti


bottom of page