Jio-Vista Deal: रिलायंस जियो ने 14 दिन में कमाए 60 हजार करोड़, अब इस कंपनी ने किया 11,367 करोड़ का निवेश
हाईलाइट
रिलायंस कंपनी ने 14 दिन में कमाए लगभग 60 हजार करोड़ रुपये
फेसबुक, सिल्वर लेक के बाद विस्टा ने रिलायंस जियो में किया निवेश
रिलायंस ग्रुप को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मिलेगी बड़ी मदद
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन (lockdown) लागू है। लगभग पूरी दुनिया वैश्विक मंदी (global recession) का सामना कर रही है। कई कंपनियां बंद होने की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। वहीं दुनियाभर के बड़े-बड़े निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) में निवेश करने के लिए लाइन में खड़े हैं। इस कड़ी में अब अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म विस्टा (Vista) ने Jio प्लेटफॉर्म्स में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में खरीदने का ऐलान किया है। इसी के साथ रिलायंस कंपनी बीते 14 दिनों में लगभग 60 हजार करोड़ रूपये जुटाने में सफल रही है। इससे कंपनी को अपने कर्ज के बोझ को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/us-based-pe-firm-vista-invest-rs-11367-crore-in-reliance-jio-platforms-vista-company-invests-11367-crore-in-reliance-jio-127762
Comments