सैन्य फंड से मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए ट्रंप को नहीं मिलेगा पैसा
📷
हाईलाइट
ट्रंप ने महत्वाकांक्षी दीवार परियोजना के लिए सैन्य फंड से करीब 17,500 करोड़ रुपये लेने का प्रस्ताव दिया था
ऑकलैंड के संघीय जज ने ट्रंप के सैन्य फंड से राशि लेने के प्रस्ताव को गैरकानूनी बताया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैलिफोर्निया, एरिजोना और न्यू मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के प्रस्ताव पर एक संघीय जज ने रोक लगा दी है। ट्रंप ने महत्वाकांक्षी दीवार परियोजना के लिए सैन्य फंड से 2.5 अरब डॉलर (करीब 17,500 करोड़ रुपये) लेने का प्रस्ताव दिया था। संघीय जज ने ट्रंप के सैन्य फंड से राशि लेने के प्रस्ताव को गैरकानूनी बताते हुए इस पर रोक लगा दी है। साथ ही दीवार निर्माण को पर्यावरण के लिए खतरा बताया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/us-court-blocks-funds-for-parts-of-mexico-border-wall-donald-trump-71880
Comments