US monitoring intelligence that North Korean leader is in grave danger after surgery
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 27, 2020
- 1 min read
Suspense: दक्षिण कोरिया सरकार का दावा- पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा है उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन

हाईलाइट
2 अप्रैल को किम की कार्डियोवेस्कुलर सर्जरी हुई थी
किम के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में किम जोंग उन (36 साल) की मौत की अफवाह उत्तर कोरिया के 36 वर्षीय तानाशाह किम जोंग उन के स्वास्थ्य को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इस बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार का कहना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ और जिंदा हैं। वह 13 अप्रैल के बाद से ही उत्तर कोरिया के वोन्सान इलाके में रह रहे हैं। इसके साथ ही उन सभी खबरों पर विराम लग गया है, जिनमें किम की सेहत को लेकर बात हो रही थी। बता दें कि किम अपने दादा के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद 12 अप्रैल को किम की कार्डियोवेस्कुलर सर्जरी हुई थी। तब से ही उसके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही थीं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/us-monitoring-intelligence-that-north-korean-leader-is-in-grave-danger-after-surgery-125009
Comments