US Open: 19 साल की एंड्रेस्कू ने सेरना को मात देकर जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब
📷
हाईलाइट
19 साल की एंड्रेस्कू ने फाइनल में सेरेना को 6-3, 7-5 से मात देकर पहली बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीता
सेरना ने 1999 में जब पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था, उसी साल एंड्रेस्कू का जन्म हुआ था
एंड्रेस्कू ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी बनीं
कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रेस्कू ने शनिवार को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-यूएस ओपन में एक बड़ा उलटफेर कर खिताब अपने नाम किया। 19 साल की एंड्रेस्कू ने विमेंस सिंगल्स के फाइनल में सेरेना को 6-3, 7-5 से मात देकर पहली बार ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया है। इतना ही नहीं वह ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। सेरना ने 1999 में जब पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था, उसी साल एंड्रेस्कू का जन्म हुआ था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/us-open-2019-bianca-andreescu-stuns-serena-williams-to-win-her-maiden-grand-slam-title-84119
Comments