US Open 2019: Rafael Nadal beats Daniil Medvedev to win 19th Grand Slam title
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 9, 2019
- 1 min read
US Open 2019: डेनिल को हराकर US ओपन चैंपियन बने नडाल, जीता 19वां ग्रैंड स्लैम
📷
हाईलाइट
स्पेन स्टार राफेल नडाल ने जीता यूएस ओपन 2019
रूस के डेनिल मेडवेडेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया
रोजर फेडरर से महज 1 मेजर खिताब पीछे हैं नडाल
स्पेन के स्टार राफेल नडाल ने साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2019 का खिताब जीत लिया है। करीब 5 घंटे तक चले इस फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-2 प्लेयर नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 23 साल के मेडवेडेव का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा गया। हालांकि मुकाबला इस बार भी टक्कर का था। जीत के लिए नडाल को दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव से काफी संघर्ष करना पड़ा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/us-open-2019-rafael-nadal-beats-daniil-medvedev-to-win-19th-grand-slam-title-84214
Comments