US Open 2020: Dominic Thiem beats Daniil Medvedev to face Alexander Zverev in final
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 12, 2020
- 1 min read
US Open 2020: डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में, 14 सितंबर को दोनों के बीच होगी भिड़ंत
हाईलाइट
डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव यूएस ओपन के फाइनल में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे
डोमिनिक थीम और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है
ऑस्ट्रिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने पहली बार साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी सीड थीम ने शनिवार को मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में पिछले साल के उपविजेता तीसरी सीड रुस के डेनिल मेदवेदेव को 6-2, 7(9)-6(7), 7(7)-6(5) से हराया। इस जीत के साथ ही थीम ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले थीम 2018 में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे, जहां उन्होंने राफेल नडाल के खिलाफ चार घंटे 49 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में काफी संघर्ष किया था। हालांकि पांचवें सेट में टाइब्रेकर में जाकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/us-open-2020-dominic-thiem-beats-daniil-medvedev-to-face-alexander-zverev-in-final-162321
Comments