सर्दियों में इस तरह यूज करें नेलपेंट, बनीं रहेगी हाथों की खूबसूरती
सर्दियों में चेहरे का जितना ध्यान रखना जरुरी है, उतना ही जरुरी है हाथ पैरों का ध्यान रखना। क्योंकि सर्दियों में हाथ पैरों की त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में हाथ पैरों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। #नेलपेंट हाथ पैरों के नाखूनों को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं।
बस मौसम के हिसाब से नेल पेंट के सही कलर को चूज किया जाए और नाखूनों की प्रॉपर केयर की जाए। आइए जानते हैं सर्दियों में नेल पेंट अप्लाई करने के तरीके। ताकि आपके हाथों की खूबसूरती बनीं रहे।
किसी भी नेलपेंट को अप्लाई करने का सही तरीका यह है कि उसे सही ढंग से लगाया जाए। नेल पेंट को हमेशा 2—3 कोट में लगाना चाहिए। ध्यान रहे एक कोट सूखने के बाद ही दूसरा अप्लाई करना चाहिए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/use-nailpants-like-this-in-winter-the-beauty-of-hands-will-remain-98379
Comments