सहारनपुर: बेसहारा महिला की मौत होने पर बेटे बने पुलिसवाले, कंधा देकर किया अंतिम संस्कार
हाईलाइट
कोरोना संकट के बीच यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा
बेसहारा दलित महिला की मौत होने पर बेटे बन गए पुलिसवाले
पहले महिला का इलाज कराया, मौत होने पर अंतिम संस्कार किया
कोरोना संकट के दौरान देश में जगह-जगह पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है। वर्दीवाले अपनी ड्यूटी से परे जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने बुधवार को लोगों का दिल जीत लिया। पुलिसकर्मियों ने एक बेसहारा दलित महिला का इलाज कराया और जब महिला की मौत हो गई तो पुलिसवालों ने बेटे का फर्ज निभाकर उसका अंतिम संस्कार भी किया। वर्दीवालों ने कंधा देते हुए अंतिम यात्रा भी निकाली।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/uttar-pradesh-saharanpur-police-performed-last-rites-of-old-dalit-woman-during-covid-19-crisis-122190
Comments