Veteran Writer Gulzar Slammed The Government And PM Modi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 31, 2019
- 1 min read
लेखक गुलजार ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- दिल्लीवाले डरे हुए हैं
हाईलाइट
लेखक गुलजार ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
कहा- दिल्लीवाले इन दिनों डरे हुए हैं
कोई नहीं जानता कि वे कब कोई नया कानून लेकर आ जाएं- गुलजार
दिग्गज लेखक, कवि व फिल्म निर्माता गुलजार ने देश की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर परोक्ष रूप से सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। मुंबई में साहित्यिक पुरस्कार समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को संबोधित करने के लिए मित्रों कहने वाला था, लेकिन मैं रुक गया। जब मेरा दोस्त यशवंत (व्यास) मुझसे मिलने के लिए दिल्ली से आया तो मैं डर गया। दिल्लीवाले इन दिनों डरे हुए हैं। कोई नहीं जानता कि वे कब कोई नया कानून लेकर आ जाएं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/veteran-writer-gulzar-slammed-the-government-and-pm-modi-101182
Comentários