Vijay sampla: BJP has done cow slaughter by not renominating me
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 24, 2019
- 1 min read
टिकट कटा तो #बीजेपीसांसद बोले - 'भाजपा ने गौ हत्या कर दी'
📷
हाईलाइट
भाजपा ने पंजाब किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान।
टिकट कटने से नाराज हुए केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला।
कहा- भाजपा ने गो हत्या कर दी।
#लोकसभाचुनाव के लिए #भाजपा ने #पंजाब में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने पंजाब के होशियारपुर से सांसद और #केंद्रीयराज्यमंत्रीविजयसांपला का टिकट काट दिया है। सांपला की जगह पार्टी ने #सोमप्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। टिकट कटने से नाराज विजय सांपला ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, बहुत दुख हुआ भाजपा ने गो हत्या कर दी।
अपने दूसरे ट्वीट में सांपला ने पार्टी से सवाल किए है। आखिर उनका टिकट क्यों काटा गया। उन्होंने ट्वीट किया, कोई दोष तो बता देते। मेरी गलती क्या है। मुझ पर #भ्रष्टाचार का कोई इल्जाम नहीं। आचरण पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया। रेल गाड़ियां चलाई, सड़कें बनवाई। अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीड़ियों को समझा दूंगा कि वह ऐसी गलतियां न करें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/vijay-sampla-did-not-get-loksabha-election-ticket-say-bjp-kill-cow-66043
Comments